कान्ये वेस्ट के साथ शादी होने के बाद से ही बियांका सेंसरी लगातार सुर्खियों में रही हैं. कान्ये की पहली शादी किम कार्दशियन से हुई थी, लेकिन जब दोनों का तलाक हुआ तो उसके कुछ समय के बाद ही कान्ये ने बियांका से शादी कर ली थी. दोनों की शादी पर सवाल भी उठ चुका है, क्योंकि कहा जा रहा था कि बियांका और कान्ये ने अपनी शादी रजिस्टर नहीं कराई थी, लेकिन फिर बाद में खबर आई कि ऐसा नहीं था. डेली मेल के मुताबिक इस कपल ने 2022 में कैलिफोर्निया में कॉन्फिडेंशियल मैरिज लाइसेंस लिया था. दोनों अपने रिलेशनशिप में आने के बाद से ही स्पॉटलाइट में रहे हैं.
#biancacensorigrammys #biancacensorigrammy2025 #biancacensorioutfit #biancacensorioutfitgrammynocensor #biancacensorigrammysdress #grammyaward #entertainmentnews
~HT.97~PR.396~